IPL 2020, KKR vs RCB: KKR के खिलाफ Rahul ने जीता Toss, Punjab पहले करेगी गेंदबाज़ी | Oneindia Sports

2020-10-26 59

KL Rahul-led Kings XI Punjab will battle it out with Eoin Morgan's Kolkata Knight Riders in Match 46 of the ongoing 13th season of the Indian Premier League at the Sharjah Cricket Stadium on Monday. Knight Riders and Kings XI are occupying fourth and fifth spot, respectively in the IPL 2020 standings with six and five victories from 11 matches they have played so far.

आईपीएल सीजन 13 का मैच नंबर 46 आज शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है। ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्युकी दोनों ही टीमों के लिए जीत काफी अहम है क्युकी जीतने वाली टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई होने का रास्ता काफी साफ़ हो जाएगा लिहाज़ा दोनों ही टीमें इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। दोनों ही टीमें अपना पिछले मैच जीत कर आयी है लिहाज़ा आज दोनों ही टीम चाहेगी की जीत के अपने लय को बरकरा रखे, इन दोनों टीमों के बीच बीते 10 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से हरा दिया था। लिहाज़ा आज केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स XI पंजाब मैच जीतकर ना सिर्फ अपने हार का बदला लेना चाहेगी बल्कि प्लेऑफ की रेस में जीवित रहना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल पर ये दोनों ही टीमें नंबर 4 और 5 पर है, कोलकाता की टीम 11 मैचों में छह में जीत दर्ज करने में सफल रही है और पांच मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, पंजाब को अपने 11 मैचों में से पांच में जीत और छह में हार मिली है। इस तरह से कोलकाता 12 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर, जबकि किंग्स XI पंजाब 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।

#IPL2020 #KXIPvsKKR #KLRahul